विवाह है मनुष्य जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण है शादी का मुहूर्त।
शुभ विवाह मुहूर्त होता है वैवाहिक जीवन की नींव।
शुभ मुहुर्त में शादी करने से सफल रहता है आपका वैवाहिक जीवन.
शुभ विवाह मुहूर्त में शादी करने से दूर होती हैं वैवाहिक समस्याएं/Married Life Problems।
शुभ विवाह मुहूर्त में शादी करने से बढ़ता है वैवाहिक सुख.
इस वर्ष 04 नवंबर को मनाई जाएगी देवप्रबोधनी एकादशी।
30 सितम्बर से 25 नवंबर तक शुक्र रहेगा अस्त।
शुक्र उदय होने के 3 दिन बाद तक रहता है ग्रह अस्त दोष.
इसलिए इस वर्ष 28 नवंबर से बनेंगे शुद्ध विवाह मुहूर्त।
Comments