Life Partner Prediction - Future Dream Partner
- Vinay Bajrangi
- Dec 30, 2022
- 1 min read
कुंडली का सातवां भाव देता है आपके विवाह की सूचना।
सप्तम भाव, सप्तमेश पर पड़ने वाले ग्रहों का प्रभाव।
बताता है आपके जीवनसाथी की ख़ूबियाँ।
सूर्य के प्रभाव से दबंग, रौबीला व राजसी स्वभाव का जीवनसाथी मिलता है.
चन्द्रमा के प्रभाव से मृदु, कोमल व भावुक स्वभाव का जीवनसाथी मिलता है.
मंगल के प्रभाव से साहसी, गुस्सैल, बहादुर व निडर स्वभाव का जीवनसाथी मिलता है.
बुध के प्रभाव से शिक्षित, विद्वान् व मजाकिया स्वभाव का जीवनसाथी मिलता है.
गुरु के प्रभाव से ज्ञानी, समझदार व आध्यात्मिक स्वभाव का जीवनसाथी मिलता है.
शुक्र के प्रभाव से सुन्दर, स्मार्ट, धनी व कलाप्रिय स्वभाव का जीवनसाथी मिलता है.
शनि के प्रभाव से मेहनती, कर्मठ व परिपक्व सोच वाला जीवनसाथी मिलता है.
राहु के प्रभाव से व्यसनी, तामसिक व रहस्यमयी स्वभाव का जीवनसाथी मिलता है.
केतु के प्रभाव से आध्यात्मिक, ज्ञानी, जिद्दी व क्रोधी स्वभाव का जीवनसाथी मिलता है.
Read more: कुंडली विश्लेषण | कर्मा एस्ट्रो एप
コメント