नया साल शुरू होने में बस कुछ ही दिन हैं शेष.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल के पहले दिन.
बन रहे हैं कुछ विशेष दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग।
साल के पहले दिन बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग.
नए साल के पहले दिन रहेगा अश्विनी नक्षत्र।
साल के पहले दिन बनेगा शिव योग.
अश्विनी नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से प्रथम नक्षत्र है.
इसलिए किसी भी नए कार्य की शुरुआत के लिए है बेहद शुभ.
सर्वार्थ सिद्धि योग देगा आपको प्रत्येक कार्य में सफलता।
शिव योग के प्रभाव से बन सकते हैं आपके बिगड़े कार्य।
コメント