Which Planet Dasha Affects Business - कौन से ग्रह की दशा बिजनेस को प्रभावित करती है - Business Fail
- Vinay Bajrangi
- Aug 29, 2022
- 1 min read
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्तम भाव है बिजनेस का मुख्य भाव.
ग्रहों का राजकुमार बुध है व्यापार का कारक।
सप्तम भाव, सप्तमेश व बुध की शुभ-अशुभता करती है आपके बिजनेस को प्रभावित।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपकी कुंडली में हों ये योग.
तो इन ग्रहों की दशा डाल सकती है आपके बिजनेस पर शुभ-अशुभ प्रभाव।
सप्तम भाव में मिथुन व कन्या राशि में बैठे बुध की दशा बिजनेस के लिए होती है बेहद शुभ.
सप्तम भाव में वृषभ या तुला राशि में स्थित शुक्र की दशा व्यापार के लिए है लाभकारी।
सप्तम भाव में उच्च राशि में बैठा शुक्र लगा सकता है आपके बिजनेस में चार-चाँद।
सप्तम, सप्तमेश व बुध पर हो केतु का प्रभाव तो केतु की दशा में निकल सकता है दिवालिया।
सप्तम भाव, सप्तमेश व बुध पर हो राहु का प्रभाव तो बिजनेस में हो सकता बड़ा आर्थिक नुकसान।
コメント