रत्न है धरती पर मानव जाति के लिए एक बहुमूल्य उपहार.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार रत्न है ग्रहों का ठोस रूप.
रत्नों में छुपी होती है ग्रहों की चमत्कारिक उर्जा.
लेकिन कुंडली के अशुभ ग्रह का रत्न पहनने से हो सकता है आपको नुकसान.
इसलिए ऐसे करें अपने लिए सही रत्न का चुनाव.
हमेशा जन्मकुंडली के लग्नेश, पंचमेश व नवमेश ग्रह का ही करें रत्न धारण.
लग्नेश का रत्न पहनने से मान-सम्मान व स्वास्थ्य में लगेंगे चार-चाँद.
पंचमेश का रत्न पहनने से बुद्धि, विद्या, व संतान सुख में होगा लाभ.
नवमेश का रत्न पहनने से अच्छी उच्च शिक्षा के साथ-साथ चमक जायेगा आपका भाग्य.
Comments