कुंडली का दसवां भाव खोलता है आपके कार्यक्षेत्र से जुड़े राज.
कुंडली का दसवां भाव बताता है आपके रोजगार की दिशा।
कुंडली के दसवें भाव में स्थित ग्रह दर्शाता है आपका व्यवसाय।
अगर आपकी कुंडली के दसवें भाव में बैठे हो ये ग्रह।
तो इन क्षेत्रों में मिल सकती है आपको सफलता।
दसवें भाव में स्थित सूर्य देता है चिकित्सा व राजनीति में सफलता।
दसवें भाव में स्थित चंद्रमा देता है होटल, डेयरी प्रोडक्ट्स व नर्सिंग से जुड़ा रोजगार।
दसवें भाव में स्थित मंगल देता है चिकित्सा, इंजीनियरिंग व सेना से जुड़े क्षेत्रों में सफलता।
दसवें भाव में स्थित बुध देता है बैंकिंग, एकाउंट्स, कानून व सेल्स के क्षेत्रों में सफलता।
दसवें भाव में स्थित गुरु देता है शिक्षा, कानून, फाइनेंस व एडवाइजरी के क्षेत्र में सफलता।
दसवें भाव में स्थित शुक्र देता है फिल्म, अभिनय, कला व संगीत के क्षेत्र में सफलता।
दसवें भाव में स्थित शनि देता है इंजीनियरिंग, रिसर्च, ज्योतिष व कानून के क्षेत्र में सफलता।
दसवें भाव में स्थित राहु देता है इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, राजनीति व तंत्र-मंत्र से जुड़े क्षेत्र में सफलता।
दसवें भाव में स्थित केतु देता है योग, अध्यात्म, ज्योतिष व आयुर्वेद के क्षेत्र में सफलता।
Download to use our app: Karma Astro App
Comments