top of page

Kundli in Hindi - 12 Houses in Birth Chart

Vinay Bajrangi

ज्योतिष ग्रहों और भावों पर आधारित है। हर ग्रह और भाव का इससे जुड़ा एक अलग आयाम होता है और यह उसी के अनुसार व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है। जानिए कुंडली के १२ भावों में कौन सा भाव क्या दर्शाता है |



सेहत को दर्शाता है प्रथम भाव.


धन व आर्थिक स्थिति को बताता है द्वितीय भाव.


छोटे भाई-बहनों के सुख को बताता है तृतीय भाव


माता, मकान व वाहन की जानकारी देता है चतुर्थ भाव.


संतान के बारे में बताता है पंचम भाव


रोग के बारे में बताता है छठा भाव.


विवाह की जानकारी देता है सप्तम भाव


पैतृक संपत्ति व मृत्यु के स्वरूप को बताता है अष्टम भाव

पिता, गुरु, भाग्य व उच्च शिक्षा को दर्शाता है नवम भाव


कैरियर की जानकारी देता है दशम भाव.


इनकम व लाभ के बारे में बताता है ग्यारहवां भाव.


हानि व खर्चों की जानकारी देता है बारहवां भाव.


댓글


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2021 by astrologer. Proudly created with Wix.com

bottom of page