ज्योतिष जगत में प्रचलित हैं हजारों तरह के योग.
लेकिन एक योग ऐसा भी है जो है बहुत ही दुर्लभ।
क्योंकि वर्ष में बहुत कम समय के लिए होता है इस योग का निर्माण।
जब अष्टमी तिथि, सोमवार या बुधवार को पड़े और उस दिन रोहिणी नक्षत्र भी हो.
तब होता है दुर्लभ जयंती योग का निर्माण।
यदि आपका भी जन्म हुआ है जयंती योग में.
तो मिल सकते हैं आपको ये फल.
जयंती योग में पैदा होती हैं महान दिव्य आत्माएं।
जयंती योग में जन्म होने के कारण आप हो सकते हैं महाभाग्यशाली।
जयंती योग में जन्म होने के कारण आपका व्यक्तित्व हो सकता है अत्यंत प्रभावशाली।
जयंती योग में जन्म लेने के कारण आप हो सकते हैं एक श्रेष्ठ आध्यात्मिक साधक।
जयंती योग में जन्म होने के कारण आप हो सकते हैं उच्च कोटि के ज्ञानी।
जयंती योग में जन्म होने के कारण आपको हो सकती है मोक्ष की प्राप्ति।
Comments