top of page
Vinay Bajrangi

Effect of Venus and Ketu Conjunction - शुक्र और केतु ग्रह के युति का प्रभाव

भोग विलास, प्रेम, धन, समृद्धि, आनंद व भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक है शुक्र।


अध्यात्म, योग, आयुर्वेद, अलगाव, एक्सीडेंट, चोट व संन्यास का कारक है केतु।


यदि आपकी भी पत्रिका में है शुक-केतु की युति तो हो सकते हैं ये प्रभाव।


सांसारिक मामलों के लिए ख़राब होती है शुक्र-केतु की युति


इस युति के कारण आपकी पत्नी रह सकती है बीमार।


शुक-केतु युति के कारण आपको हो सकती है आर्थिक तंगी।


जीवनसाथी से Effect of Venus and Ketu Conjunction - शुक्र और केतु ग्रह के युति का प्रभावअलगाव या तलाक़ देता है शुक्र-केतु का योग.

इस युति के कारण धन कमाने में आ सकती हैं अड़चनें।

इस युति के कारण प्रेम संबंध हो सकते हैं असफल।


प्रेम व भौतिक सुख-सुविधाओं की कमी देती है ये युति।


इस युति के कारण आपको हो सकती हैं आर्थिक हानियां।


इस युति के कारण आपकी पत्नी हो सकती है आध्यात्मिक।



Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page