top of page
Vinay Bajrangi

Effect of Mars Transit in Taurus

वृषभ राशि एक स्थिर व पृथ्वी तत्व प्रधान राशि है. यह मंगल की सम राशि है. वृषभ राशि में मंगल/Mars Transit in Taurus के स्थित होने से व्यक्ति जिद्दी व दृढ़ निश्चयी होता है. आपको इंजीनियरिंग, कला, चिकित्सा संबंधी क्षेत्रों से अच्छा धन लाभ हो सकता है. इस राशि में मंगल के स्थित होने से आपके चेहरे पर काटने, जलने या चोट लगने का निशान हो सकता है.


मेष राशि- मेष राशि वालों के द्वितीय भाव से मंगल देव गोचर करेंगे। लग्नेश मंगल के द्वितीय भाव से गोचर करने के कारण आपको अपने परिवार के साथ भरपूर समय बिताने का मौका मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति शानदार रहेगी। आपको नए-नए स्रोतों से धन कमाने के अवसर प्राप्त होते रहेंगे। इस दौरान आपको शेयर मार्केटिंग व सट्टे-लॉटरी के क्षेत्रों से भी जबरदस्त लाभ हो सकता है. आपको पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के योग बने हुए हैं. आपको आकस्मिक रूप से कई बड़े लाभ भी मिल सकते हैं. आपके भाग्य में वृद्धि होगी।

सिंह राशि- सिंह राशि वालों के दसवें भाव से मंगलदेव गोचर करेंगे। आपकी सेहत काफी अच्छी रहेगी। आप काफी ऊर्जावान रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों के विदेश यात्राएं करने के योग बन रहे हैं. आपको अपने कार्यक्षेत्र में बेहद मान-सम्मान प्राप्त होगा। इस दौरान आपका प्रमोशन भी हो सकता है. आपके पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी और आप अपना नया घर या कोई प्रॉपर्टी भी ख़रीद सकते हैं.

तुला राशि- तुला राशि वालों के लिए मंगल का ये गोचर भारी पड़ सकता है. आपको बिजनेस में जबरदस्त घाटा होने के योग बने हुए हैं. आपकी आर्थिक स्थिति भी चरमरा सकती है. वैवाहिक जीवन को ग्रहण लगने के संकेत हैं. जहाँ तक हो सके आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। आप खून संबंधी बिमारियों व मांसपेशियों के रोग से पीड़ित हो सकते हैं. आपकी पारिवारिक शांति भंग रहने की संभावना है. इस दौरान आपको कोई भी बड़ा आर्थिक निवेश करने से बचना चाहिए वरना तगड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है.

धनु राशि- धनु राशि वालों के लिए मंगल का ये गोचर खतरे की घंटी साबित हो सकता है. सबसे पहली बात तो आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आपके साथ दुर्घटना होने के योग बने हुए हैं. आप मानसिक तनाव, सिरदर्द व पेट के रोगों से पीड़ित हो सकते हैं. आपका अपनी संतान व छोटे भाई-बहनों से विवाद हो सकता है. संतान का ख़राब स्वास्थ्य आपके माथे पर चिंता की लकीरें खींच सकता है. आप भावनात्मक समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं. सट्टे-लॉटरी से आपको भारी हानि होने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों का अपने सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है. आपके प्रेम जीवन में निराशा के बादल छाए रहेंगे। आपको अपने प्रेमी से धोखा मिलेगा या उसकी कोई बात आपके दिल को ठेस पहुँचा सकती है.

अगर आप वृषभ राशि में मंगल गोचर के विस्तृत गोचरीय प्रभाव को जानने के इच्छुक हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं.

Recent Posts

See All

Opmerkingen


Post: Blog2_Post
bottom of page