top of page

Do You have Dhan Yoga in Kundli

  • Vinay Bajrangi
  • Oct 9, 2022
  • 1 min read

सुख सौभाग्य व धन की देवी मानी जाती है माता लक्ष्मी.

माँ लक्ष्मी की कृपा से छप्पड़ फाड़ के होती है धन वर्षा।

अगर आप भी चाहते हैं माँ लक्ष्मी की कृपा।

तो अवश्य करें ये अचूक उपाय.

शुक्रवार के दिन अवश्य करें माँ लक्ष्मी व श्री यंत्र का पूजन.

रोजाना कमलगट्टे की माला से करें लक्ष्मी मंत्र का एक माला जाप.

शुक्रवार के दिन काली चींटियों को डालें चीनी.

शुक्रवार के दिन धन की तिजोरी में रखें एक कमल पुष्प.

शुक्रवार के दिन पीपल वृक्ष में चढ़ाएं मीठा दूध.

शुक्रवार के दिन गरीब छोटी कन्याओं में बाँटें खीर.

शुकवार के दिन श्री लक्ष्मी सूक्त का अवश्य करें पाठ.

माँ लक्ष्मी की प्रसन्नता हेतु शुकवार के दिन रखें उपवास.

शुकवार के दिन गरीब स्त्रियों की करें गुप्त रूप से सहायता.

Comentarios


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2021 by astrologer. Proudly created with Wix.com

bottom of page