ज्योतिष के अनुसार सप्ताह के सातों दिन हैं किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित।
बुधवार से है भगवान गणेश जी का घनिष्ठ संबंध।
बुधवार को भगवान गणेश जी का होता है विधि विधान से पूजन।
बुधवार को श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्र के 11 पाठ करने से दूर होती है आर्थिक तंगी।
बुधवार को श्री गणेश मंदिर में हरी दूर्वा अर्पित करने से दूर होती है आर्थिक समस्याएं।
बुधवार को गौ माता को हरा चारा खिलाने से खुल जाते है सुख-समृद्धि के द्वार।
बुधवार को श्री गणेश जी को 7 या 11 मोदक चढ़ाने से दूर हो सकता है आपका दुर्भाग्य।
बुधवार को गणेश जी को मूंग की दाल का हलवा चढ़ाने से आर्थिक समस्याओं से मिलती है मुक्ति।
बुधवार को गणेश चालीसा, गणेश अर्थवशीर्ष व आरती पढने से बढ़ता है सुख-सौभाग्य।
बुधवार को ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का एक माला जाप करने से आर्थिक समस्याएं होंगी दूर.
Komentáře