ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विभिन्न तारों का समूह कहलाता है नक्षत्र।
नक्षत्र डालते हैं आप पर गहरा प्रभाव।
नक्षत्रों की संख्या होती है 27.
जन्म समय पर चंद्रमा जिस नक्षत्र में होता है वह कहलाता है आपका जन्म नक्षत्र।
अध्यात्म के क्षेत्र में विशेष सफल होते हैं अश्विनी, मघा व मूल नक्षत्र के जातक।
अभिनय के क्षेत्र में विशेष सफल होते हैं भरणी, पूर्वाफाल्गुनी व पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के जातक।
प्रशासनिक सेवाओं में विशेष सफल होते हैं कृतिका, उत्तराफाल्गुनी व उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के जातक।
जल संबंधी क्षेत्रों में विशेष सफल होते हैं रोहिणी, हस्त व श्रवण नक्षत्र के जातक।
पुलिस व आर्मी से जुड़े क्षेत्रों में विशेष सफल होते हैं मृगशिरा, चित्रा व धनिष्ठा नक्षत्र के जातक।
औषधि व तकनीकी क्षेत्रों में विशेष सफल होते हैं आर्द्रा, स्वाति व शतभिषा नक्षत्र में जन्मे जातक।
शिक्षा व कानून के क्षेत्र में विशेष सफल होते हैं पुनर्वसु, विशाखा व पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे जातक
कानून व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विशेष सफल होते हैं पुष्य, अनुराधा व उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे जातक।
शिक्षा व सेल्स के क्षेत्र में विशेष सफल होते हैं अश्लेषा, ज्येष्ठा व रेवती नक्षत्र में जन्मे जातक।
Comments