किसी भी काम की शुरुआत एक कठिन और मुश्किल निर्णय हो सकता है. जब बात आती है बिजनेस करने की तो ऐसे में ये स्थिति थोड़ी और भी अधिक जटिल लग सकती है. बिजनेस शुरू करना आसान काम नहीं होता है. कुंडली में दूसरे, सातवें, नवम और एकादश भाव को देख कर अपने बिजनेस के बारे में जाना जा सकता है. बिज़नेस ज्योतिष कैसे मदद कर सकता है। जानिए आपकी कुंडलीमेंबिज़नेसयोग है या नहीं
चाहे आप छोटे काम से शुरुआत करें या फिर बड़ा कारोबार करना चाहें इन दोनों ही फैसलों में सबसे जरूरी चीज हैं उससे मिलने वाला मुनाफा. एक महत्वपूर्ण समय होता है. आज के समय में तो स्टार्टअप करने की कोशिश भी करना चाहते हैं. कम खर्च में बिजनेस को कैसे बेहतर रुप से आगे ले जा सकते हैं और कैसे अपने बिजनेस से अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. इसके लिए ज्योतिष में बहुत सी अचूक समाधान आपको मिल सकते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने कारोबार को सफल बना सकते हैं.
व्यापारज्योतिष, बिजनेसज्योतिषकैसेमददकरताहै:
ज्योतिष की सहायता से आप अपने लिए एक अच्छा बिजनेस कर पाने में सफल हो सकते हैं ज्योतिष शास्त्र आपको बता सकता है की आपके लिए जीवन में व्यापार किसी हद तक सफलता दिलाने में सहयोग करेगा. बिजनेस में सफल होने के लिए जरुरी है की आपकी कुंडली में बिजनेस करने का योग होना. अगर आपकी कुंडली में बिजनेस करने का योग है तो फिर इसमें सफलता पाना आपके लिए कोई मुश्किल काम नहीं होगा. बिज़नेसज्योतिष की सहायता से आप निश्चित रुप से अपने कार्यक्षेत्र में बेस्ट कर सकते हैं.
बिजनेस में सफलता के लिए शुभ योग भी असर डालते हैं. आपकी कुंडली में कौन से शुभ योग बन रहे हैं जैसे कि धन योग, गजकेसरीयोग, पंच महापुरुष योग, लक्ष्मीयोग और कुछ अन्य योग. सफलता प्रसिद्धि के योग अगर कुंडली में बनते हैं तो ऐसे में आप अपने कारोबार में ऊंचाइयां छूने वाले हो सकते हैं. आप अपने काम में प्रसिद्धि पाने में भी सफल होंगे.
ज्योतिषद्वारासहीव्यवसायकाचयन:
बिजनेस में सफलता का एक सूत्र होता है सही बिजनेस का चुनाव करना. कई बार हम ऐसा काम करते हैं जिसमें हम मेहनत तो रात दिन करते हैं लेकिन हमें उससे अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाता है. तो जरूरी है की आप इस बात को जानें की आपकी कुंडली अनुसार आपके लिए कौन सा काम करना सबसे अच्छा हो सकता है. कहां आप कम मेहनत करके भी अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं. कुंडलीअनुसारसहीव्यवसाय
ज्योतिषकीसहायतासेबिजनेसपार्टनरकाचुनाव:
कई बार हम अपना कारोबार किसी के साथ मिलकर पार्टनरशिप में भी शुरू करने का मन बना सकते हैं. बिजनेस अकेले करना अलग बात है लेकिन जब आप इसमें किसी के साथ जुड़कर आगे बढ़ने का सोचते हैं तो उस समय चीजें काफी अलग होती हैं क्योंकि अब आपकी सफलता किसी दूसरे के साथ भी जुड़ेगी. आप के कार्यक्षेत्र में परिणाम कैसा होगा इसका असर आपको पार्टनर से भी मिलेगा. ज्योतिषअनुसारबिजनेसपार्टनर
कुंडली में अगर दूसराभाव और सातवां घर पाप ग्रहों के प्रभाव में है तो इस स्थिति में पार्टनरशिप का काम अच्छा नहीं रह पाता है. पार्टनर अगर अच्छा है तो आप काम में काफी अच्छा और दिल लगाकर काम कर पाएंगे लेकिन अगर पार्टनर के साथ बनती नहीं या फिर पार्टनर की ही कुंडली में ऐसे योग बने हुए हैं जो सफलता में बाधा बन सकते हैं, तो ऐसे में ये जरूरी होगा जानना की आप जिसके साथ काम शुरू करना चाहते हैं वह आपके साझेदारी के लिए परफेक्ट चुनाव हो सकता है या नहीं. इन सभी बातों का पता लगाने में ज्योतिष अचूक रुप से काम करता है.
कुछउपायजोदिलासकतेहैंकारोबारमेंसफलता:
इन बातों के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य जो कुंडली में अगर बनते हैं जो आपके कारोबार को आगे ले जाने में सफल बनाने में सहायक हो सकते हैं उन्हें जान कर आप काफी अच्छे लाभ पाने में सफल हो सकते हैं. कुंडली में कई बार कुछ कमजोर स्थितियां भी बनी होती हैं जिनके कारण सफलता को पाने में समय लग सकता है. अगर ऐसी कोई बात कुंडली में बन रही है तो उस परेशानी को दूर करने के लिए किए जाने वाले उपाय यहां बहुत काम आते हैं.
आदित्यउपासना:
ॐ आदित्याय विद्महे प्रभाकराय | धीमहि तन्नो सूर्य प्रचोदयात् ||
आदित्य उपासना जीवन में प्रसिद्धि और सफलता प्राप्ति का मूल मंत्र बनती है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मबल का ग्रह माना गया है. सूर्य यश मान सम्मान प्रसिद्धि का कारक होता है. भगवान आदित्य का पूजन करने से कारोबार फलता फूलता है. कारोबार को सरकार और प्राइवेट सभी स्थानों से लाभ मिलता है. आदित्य उपासना नियमित रुप से करने और प्रात:काल सूर्योदय के समय सूर्य स्त्रोत का पाठ अथवा आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करना उत्तम उपाय होता है.
शिवउपासनाऔररुद्राभिषेक:
कारोबार में सफलता के लिए भगवान शिव का पूजन और रुद्राभिषेक करना अत्यंत सकारात्मक रुप से काम करता है. कारोबार में कोई भी परेशानी हो इसका उपाय रुद्राभिषेक द्वारा संभव होता है. भगवान शिव का नियमित रुप से किया जाने वाला अभिषेक भी कारोबार में सफलता के द्वार खोलता है.
लक्ष्मीगणेशउपासना:
व्यवसाय में सफलता हेतु श्री लक्ष्मी जी और श्री गणेश पूजन अवश्य करना चाहिए. श्री अर्थात धन संपदा समान की प्राप्ति ही व्यवसाय के आधार बनते हैं और बाधाओं से मुक्त रहते हुए ही हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं अत: श्री लक्ष्मी एवं गणेश पूजन कारोबार को शुभ प्रभाव देता है.
विशेष: सामान्य रुप से आपके द्वारा किया जाने वाला श्रद्धा और भक्ति का प्रत्येक कार्य आपको सफलता अवश्य दिलाता है. जब बात आती है कुंडली के अनुरूप उपायों की तो इसके लिए जरुरी है की कुंडली दिखाकर और उपाय करके अपने कारोबार की सफलता को सुनिश्चित किया जाए.
コメント