शेक्सपीयर ने कहा है नाम में क्या रखा है?
लेकिन हम आपको बता दें नाम में ही सब कुछ रखा हुआ है.
अंक ज्योतिष के अनुसार नाम में छुपा है हमारी सफलता का राज.
हमारा नाम करता है हमारे व्यक्तित्व व भाग्य को प्रभावित।
16 संस्कारों में से एक नामकरण संस्कार।
नाम परिवर्तन से हो सकता है आपका भाग्य परिवर्तन।
नाम में थोड़ा सा भी परिवर्तन लाता है आपके भाग्य में बड़ा बदलाव।
नाम से जुड़ी होती है हमारी कार्मिक ऊर्जा।
नाम में छुपी होती है हमारी कार्मिक एनर्जी की वाइब्रेशन।
इसलिए नाम का पड़ता है हमारे व्यक्तित्व व भाग्य पर जबरदस्त असर.
अंक शास्त्र के अनुसार अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को दी गई है एक संख्या।
आपके नाम के प्रत्येक अक्षर की संख्या को जोड़कर बनता है आपका नामांक।
हमारी जन्म तिथि की तारीख कहलाती है मूलांक।
हमारी जन्मतिथि, जन्म मास व जन्म के वर्ष के कुल जोड़ से निर्धारित होता है हमारा भाग्यांक।
हमारे मूलांक, भाग्यांक व नामांक में होता है एक गहरा संबंध।
यह त्रिशक्ति करती है हमारे व्यक्तित्व व भाग्य को आजीवन प्रभावित।
यदि नाम का चुनाव मूलांक व भाग्यांक के अनुकूल हो तो बदल सकती है आपकी किस्मत।
यदि नाम का चुनाव मूलांक व भाग्यांक के प्रतिकूल हो तो आप हो सकते हैं दुर्भाग्य के शिकार।
Comments