सूर्य ग्रह से तय होता है आपकी सफलता का स्तर
सूर्यदेव देते हैं प्रसिद्धि, नाम व उच्च पद.
सूर्यदेव देते हैं नौकरी या बिजनेस में सफलता
अगर आपकी आजीविका में आ रही हैं समस्या
तो करें यह शक्तिशाली अचूक उपाय
रोजाना प्रातः काल उठकर स्नान करें।
फिर एक तांबे के लोटे में जल भरें।
उसमें एक छोटी गुड़ की डली, गेहूं के दाने व लाल फूल डालें।
इसके बाद सूर्यदेव के समक्ष जाकर
इस शक्तिशाली मंत्र को 10 बार बोलते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दें.
शर्तिया खुल जाएंगे कार्यक्षेत्र में तरक्की व उन्नति के द्वार
मंत्र- एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजो राशे जगत्पते.
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहाणार्घ्य दिवाकर.
Comentarios