top of page
Vinay Bajrangi

घर की इस दिशा में कभी ना लगाएं तुलसी । Vastu for Tulsi Plant at Home | Vastu Expert Consultants

लसी वृक्ष से है मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध।

तुलसी का पौधा लगाने से धन व सौभाग्य की होती है वृद्धि।

तुलसी का पौधा घर में लगाने से बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा।

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर गलत दिशा में हो तुलसी वृक्ष।

तो दुर्भाग्य में बदल सकता है आपका सौभाग्य।

घर या आंगन की दक्षिण दिशा में तुलसी वृक्ष लगाना होता है अशुभ।

गृहस्थ जीवन बिता रहे लोगों को रोजाना करनी चाहिए तुलसी की पूजा।

एकादशी के दिन तुलसी पत्र तोड़ना है वर्जित।

रविवार को तुलसी वृक्ष में जल चढ़ाना है वर्जित।

क्योंकि इस दिन माता तुलसी भगवान विष्णु के लिए रखती हैं निर्जला व्रत।



Recent Posts

See All

Comentários


Post: Blog2_Post
bottom of page