Karagar Yoga - Bandhan Yoga - Jail Yoga in Kundli
- Vinay Bajrangi
- Nov 24, 2022
- 1 min read
ज्योतिष शास्त्र है एक अचूक विद्या।
कुंडली में ग्रहों की स्थिति खोलती है आपके जीवन के राज.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाद व मुकदमेबाज़ी से जुड़ा होता है छठा भाव.
जेल से संबंधित होता है कुंडली का बारहवां भाव.
राहु व शनि की ख़राब स्थिति भी खिला सकती है आपको जेल की हवा.
कुंडली का षष्ठेश अगर 12वें भाव में स्थित हो तो आप जा सकते हैं जेल.
षष्ठेश व द्वादशेश का आपसी संबंध करा सकता है आपको जेल की यात्रा।
द्वादशेश का छठे भाव में बैठना भिजवा सकता है आपको जेल.
छठे या बारहवें भाव में राहु की स्थिति के कारण खानी पड़ सकती हैं जेल की रोटियां।
छठे या बारहवें भाव में शनि राहु की युति के कारण हो सकती है आपको जेल
दीये गए QR कोड को स्कैन कर डाउनलोड करें कर्मा एस्ट्रो एप्लीकेशन और पाएंडॉ विनय बजरंगी जी से फ्री में एक सवाल पूछने का मौका
Comments