top of page

Janam Kundli Online - कुंडली

Vinay Bajrangi

वर्तमान समय में वैदिक ज्योतिष के अनुसार सही जन्म कुंडली बनाना कोई बड़ा कार्य नहीं है। पहले का जमाना दूरा हुआ करता था जब आपको घंटो प्रतीक्षा करना पड़ता था कि कब ज्योतिषी हमारी कुंडली बनाएंगे। उस जमाने में भी कुंडली एक दम सटीक ही बनती थी।

लेकिन आज तकनीक पूरी तरह से बदल गई है। आज आप चंद मिनटों में अपनी कुंडली बना सकते हैं, वह भी एक सटीक। कई बार लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि अपनी जन्म कुंडली कैसे बनाये। इसका उत्तर बहुत सरल है। आपको बस डॉ विनय बजरंगी की वेबसाइट पर जाना है और अपनी कुंडली बनानी है।


ऑनलाइन कुंडली सॉफ्टवेयर से क्या गलतियां हो सकती हैं?

जब भी हम कुंडली सॉफ्टवेयर की बात करते हैं तो इंटरनेट पर इसी बहुतायत को देखकर पहले से ही घबरा जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसी सामान्य गलतियां है जो लोग कुंडली बनाते हुए अनजाने में ही कर देते हैं। चलिए जानते हैं कि कौन सी होती है वह गलतियां –

1. वैदिक ज्योतिष आधिरित कुंडली सॉफ्टवेयर का ना प्रयोग करना – यह सबसे सामान्य गलति है जो लोग अकसर दोहराते हैं। वह अपनी कुंडली बनाने के लिए उन वेबसाइट का प्रयोग कर लेते हैं जो वैदिक ज्योतिष पर आधारित नहीं होती। ऐसा करने से आपको कुंडली तो मिल जाएगी, लेकिन उसकी प्रमाणिकता और सटीकता पर संदेह हमेशा बना रहेगा।

2. गलत समय का ज्ञात ना होना – अकसर देखा जाता है कि लोगों को अपने जन्म के समय का पता नहीं होता। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में जन्म के समय का सबसे बड़ा महत्व होता है। इसमें चंद मिनटों का अंतर पूरी भविष्वाणी को उलट पलट कर सकता है। यदि आपको भी अपना सही समय नहीं पता तो आप डॉ विनय बजरंगी से अपनी सटीक जन्म के समय मांग सकते हैं।

3. पूरा नाम ना डालना – ऐसा कई बार देखा गया है कि लोग अपना पूरा नाम नहीं डालते। कुछ ज्योतिष प्रणाली इसे इतना महत्व नहीं देते, लेकिन वैदिक ज्योतिष में इसका अधिक महत्व होता है। जिस नाम से आपको पुकारा जाता है, वह आपके जीवन पर बहुत गरहा प्रभाव ड़ालता है।

4. चंतावनी को समझ कर अनदेखा करना – मान लेते हैं कि आपने ऊपर दी गई कोई भी गलती नहीं की। लेकिन यह एक ऐसा बिंदु है जहां पर लोग अकसर गलती करते हैं। कुंडली रिपोर्ट जैसे ही सामने आती है, लोग उस रिपोर्ट में लिखी नकारात्मक बातों को अनदेखा कर देते हैं। ऐसा करना उनके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। इस संबंध में सबसे अच्छा यह होगा कि आप तुरंत अपनी कुंडली का किसी वैदिक ज्योतिषी से विश्लेषण कराएं।


कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको फ्री कुंडली और ज्योतिष द्वारा बनाई गई कुंडली के बारे में ज़रूर पढ़ना चाहिए।


1 view0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page