top of page

Know About Your Life Partner

Vinay Bajrangi

कुंडली के सप्तम भाव से जुड़ा है दांपत्य सुख.

सप्तम भाव पर नवग्रहों के प्रभाव से पता चलता है जीवनसाथी का नेचर।

सूर्य के प्रभाव से मिलता है सात्विक और राजसी स्वभाव का जीवनसाथी।

चंद्र के प्रभाव से मिलता है भावुक, कलाप्रिय व मृदु स्वभाव का साथी।

मंगल के प्रभाव से मिलता है साहसी, जिद्दी, गुस्सैल व निडर जीवनसाथी।

बुध के प्रभाव से मिलता है विद्वान और बातूनी जीवनसाथी।

गुरु के प्रभाव से मिलता है उच्च शिक्षित, धार्मिक और गुणवान जीवनसाथी।

शुक्र के प्रभाव से मिलता है आकर्षक व रोमांटिक जीवनसाथी।

शनि के प्रभाव से मिलता है गंभीर, समझदार और अनुशासनप्रिय जीवनसाथी।

राहु के प्रभाव से मिलता है विदेशी या रहस्यमयी जीवनसाथी।

केतु के प्रभाव से मिलता है क्रोधी, ज्ञानी और धार्मिक जीवनसाथी.





Recent Posts

See All

Komentarze


© 2023 by Flora Day. Proudly created with wix.com

bottom of page